ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अम्बुजा सीमेंट कर्मचारी संघ (भारतीय मज़दूर संघ) का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय सीमेंट मजदूर संघ के उपमहामंत्री ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार दाड़लाघाट से मिला।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा।ज्ञापन में कहा कि हिमाचल प्रदेश वतर्मान में ग्राइंडिंग यूनिट (Grinding unit) और इंटरगरिटी यूनिट (intergrity unit) की संख्या कुल मिलाकर सात है जिसमे सीसीआई सीमेंट (सिरमौर राजबन),एसीसी बरमाणा (बिलासपुर),अम्बुजा सीमेंट दाड़लाघाट (सोलन) और अल्ट्राटेक सीमेंट बागा (सोलन) में स्थापित है।ज्ञापन में कहा कि प्रसन्नता यह है कि सीमेंट उद्योग लगातार उचित लाभ कमा रहे है जिसका श्रेय सीधा श्रमिकों को जाता है,उद्योग में मालिको एवं मजदूर की बराबर हिस्सेदारी है।मालिक पैसा लगाता है तो मजदूर अपना पसीना बहा रहा है।अतः दोनों की कीमत का आकलन बराबर होना चाहिए।बिना पसीना उद्योग का उत्पादन नहीं हो सकता।पृष्ठभूमि में देखे तो जिन उद्योग मालिकों के पास एक उद्योग था उनके पास पाँच उद्योग हो गए।किसी उद्योग की उत्पादन क्षमता दस गुनी हो गई।कोई कोई सीमेंट उद्योग पति तो विदेशो में भी सीमेंट उत्पादन में लग गया है।यदि सीमेंट उद्योगों में नुकसान हो रहा है तो मालिकों में उद्योगों का अधिग्रहण करने की होड़ क्यों मची है।आज के इस दौर में कोई भी मालिक सामाजिक सेवा के लिए उद्योग नहीं चला रहे है।सीमेंट उद्योग की संयुक्त मुख्य मांगें है जिनमे सरकारी क्षेत्र नियमित करने का प्रावधान है,उसी प्रकार सीमेंट उद्योग में भी नियमित करने का प्रावधान किया जाएँ,क्योंकि सीमेंट उद्योग में श्रमिकों को 25 साल से भी अधिक कार्य करते हो गए है परन्तु अभी तक नियमित नहीं हो पाए कर्मचारी संघ ने आग्रह किया कि सीमेंट उद्योग में भी नियमित करने का कानून बनाएं।जबकि एसीसी बरमाणा और अल्ट्राटेक के समान अम्बुजा सीमेंट प्लांट में सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष की जाएँ।कुछ राज्यों ने कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु 60 वर्ष कर दी गई है।ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सीमेंट उद्योग में श्रमिक पिछले 25 से 30 वर्षों से कार्य कर रहें है लेकिन उनके लिए नियमित होने की कोई भी निति नहीं है,उन्होंने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि सीमेंट उद्योग में काम कर रहे श्रमिकों की पीड़ा और परेशानी को देखते हुए उनके भविष्य की अवश्य चिंता करें जिससे सीमेंट उद्योग में कार्य कर रहे श्रमिकों को भी अच्छे दिन देखने को मिलें।इस अवसर पर अंबुजा सीमेंट कर्मचारी दाड़लाघाट के अध्यक्ष सुरेश कुमार,महामंत्री नरेश कुमार,सीमेंट महासंघ के राष्ट्रीय उपमहामंत्री ओमप्रकाश शर्मा,एसीसी बरमाणा से भारतीय मजदूर संघ के प्रधान काला राम कश्यप,महामंत्री गगन कुमार,उपप्रधान हिमाचल प्रदेश नंदलाल,जिला मंत्री राजेश कुमार,राकेश महाजन सहित अन्य मौजूद रहे।