ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की नगर में चल रहे श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की साध्वी ममता भारती विशेष अतिथि के रूप में पधारीं। उन्होंने कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी का जीवन प्राणिमात्र के लिए जीने का संदेश है, जिससे प्रेरणा लेकर मानव अपने जीवन को श्रेष्ठ और नैतिक रूप से जी सकता है।

साध्वी ममता भारती ने कहा कि सदियों से रामभक्त श्री रामलीला मंचन के माध्यम से प्रभु श्री राम के आदर्शों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि बच्चों को रामचरित मानस पढ़ाना जरूरी है ताकि उन्हें सत्य का ज्ञान प्राप्त हो और उन्हें असत्य या अर्धसत्य न बताया जाए।

इस अवसर पर साध्वी ऋतिका भारती, श्री रामलीला क्लब अर्की के निदेशक हेमेन्द्र गुप्ता, संगीत निर्देशक मनोज सोनी, मंच संचालक रोशन लाल वर्मा, प्रधान अजय रघुवंशी, उप प्रधान चमन भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, जॉनी, संदीप सोनी, शुभम, सुमित मौदगिल सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

साध्वी ममता भारती ने श्री रामलीला क्लब अर्की के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंचन बच्चों और युवाओं में नैतिक और सांस्कृतिक शिक्षा के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।



