ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश में हाल ही में लागू की गई क्लस्टर प्रणाली के विरोध में सख्त रुख अपनाया है।

संघ की 23 सितंबर को आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा मोहिल, मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, महासचिव संजय पी सी, कोषाध्यक्ष कृष्ण पाल, संयुक्त सचिव राकेश पटियाल, महालेखाकार राजेश गुप्ता, मुख्य सलाहाकार देश राज शर्मा और सभी 12 जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि शिक्षा सचिव द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत केन्द्र मुख्य शिक्षक और खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की कई शक्तियाँ नजदीकी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को हस्तांतरित कर दी गई हैं। संघ ने इसे 07 जून को शिक्षा मंत्री और निदेशक स्कूल शिक्षा के साथ हुई बैठक में किए गए वादों का उल्लंघन बताया।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 27 सितंबर के बाद भी शिक्षा मंत्री वादों को पूरा नहीं करते हैं, तो प्राथमिक शिक्षकों की छीनी जा रही शक्तियों को पूर्ववत रखने के लिए मुख्य मंत्री के समक्ष ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रोष प्रदर्शन और संघर्ष समिति के माध्यम से आंदोलन करने की संभावना जताई गई है।


