ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक अर्की के तत्वावधान में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलोग के गाँव जावड़ा में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक मेडिकल ऑफ़िसर डॉ. मुकता रस्तोगी के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर सिविल अस्पताल अर्की से काउंसलर -एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सर्विसेज डॉ. विजय कुमार शांडिल ने उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होंने एचआईवी/एड्स, टीबी, एनीमिया, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मासिक धर्म स्वच्छता, डेंटल व आई चेकअप जैसे विषयों पर जागरूक किया। डॉ. शांडिल ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच और संतुलित जीवनशैली से कई बीमारियों से बचाव संभव है।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बंगोरा, ज्योति चौहान ने महिलाओं का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर टेस्ट किया तथा रिपोर्ट के अनुसार परामर्श दिया। स्थानीय आशा वर्कर ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए महिलाओं को जागरूक किया और भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 46 महिला और पुरुषों ने भाग लिया। ग्रामीण महिलाओं ने उत्साह से अपनी जांच करवाई और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी को वे अपने परिवार और समाज तक भी पहुँचाएँगी।





