ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अनेक प्रकार के पौष्टिक व्यंजन तैयार किए और उनकी प्रदर्शनी विद्यालय परिसर में लगाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने की। पोषण माह के साथ-साथ “एक पेड़ माँ के नाम”, “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन अभियानों के विषय में विद्यालय नोडल अधिकारी सरोज कुमारी और सुभाष चन्द ने बच्चों को जानकारी दी तथा उनके महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य विभाग से हेमेंद्र सिलारिया ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पीएचसी कुंहर से सीएचओ सुचेता, आशा वर्कर और विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।





