डुमैहर में मेगा स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की 250 से अधिक लोगों की जांच।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज्: उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में रविवार को मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। इस कैंप में हर प्रकार के रोगी की स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप के आयोजक योगेश गोयल ने बताया कि कैंप में आईजीएमसी. शिमला के सेवा निवृत प्रधानाचार्य डॉ एलएस पाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता पाल, जनरल मेडिसिन के डा अमित सचदेवा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतम, डेंटल कॉलेज शिमला के डॉ अतुल संख्यांन आदि चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की।

ग्रामीण क्षेत्र में लगा ये मेगा स्वास्थ्य शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हुआ। इस कैंप में साथ लगती पंचायतों देवरा, सानन, भूमति, खरडहटी आदि के लोगों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य आई. जी. एम. सी. शिमला डॉ एल. एस. पाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका कारण है लोगों का खान पान।

उन्होंने कहा कि लोगों को खान पान में एतिहात बरतनी चाहिए तथा संतुलित आहार लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने अब श्रम करना छोड़ दिया हे जबकि पहले लोग खेतों आदि में भी काम करते थे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी दिन चर्या में बदलाव लाए। मेगा कैंप में 250 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर 15 से ज्यादा लोगों ने अंग दान के फार्म भी भरे जो ग्रामीण क्षेत्र में एक प्रकार से अविस्मरणीय है।

आज तक ऐसे शिविरों में किसी ने अंग दान के फार्म नहीं भरे थे। कैंप में अधिकांश संख्या हृदय रोगियों की पाई गई। कैंप में 68 से ज्यादा लोगों की डेंटल केंसर की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 1 व्यक्ति में केंसर के लक्षण पाए गए। मोबाइल वैन के माध्यम से दांतों की जांच की गई। बड़े लोगो के साथ साथ बच्चों के दांतों की जांच भी की गई। शिविर में स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page