दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन आज अर्की महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिला सोलन संगठन मंत्री रजनीश ठाकुर और चुनाव अधिकारी एवं तहसील संयोजक विशाल शर्मा उपस्थित रहे।

इकाई गठन के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। बैठक में परिषद के भावी कार्यक्रमों और छात्रहितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे और छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे।

नवगठित इकाई में मेघांश को अध्यक्ष, गौरव को सचिव, विजय को उपाध्यक्ष, आदित्य को महासचिव और प्रणव को सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित, राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्यरत रही है तथा आगे भी इसी लक्ष्य के साथ कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर विशाल, अपराजिता, अमन, रोहित, नीरज, शिवानी, रुद्र, प्रवीन, लकी, पूनित, गितांश, सुषांत और हितेश सहित अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

