दैनिक हिमाचल न्यूज-राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, फागली में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की नवीन कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ। परिषद द्वारा आयोजित इस बैठक में महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर पूर्व इकाई अध्यक्ष चेतन्य शर्मा, पूर्व इकाई सचिव, शिमला जिला संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर और चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा उपस्थित रहे।

नवीन कार्यकारिणी में सत्यम शर्मा को इकाई अध्यक्ष, अनमोल, शगुन, प्रशांत और सावन को इकाई उपाध्यक्ष, तमन्ना सकलानी को इकाई सचिव, पारुल, पवन, राहुल और हर्षिता को सह सचिव, आकर्ष शर्मा को सोशल मीडिया प्रमुख, पंकज को मीडिया प्रमुख, कामाक्षी को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, चिराग को खेलो भारत प्रमुख, आदित्य को एसएफएस प्रमुख और अंशुल को एसएफडी प्रमुख चुना गया।

नव-निर्वाचित कार्यकर्ताओं ने संगठन के आदर्शों और छात्रहितों को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा में व्याप्त समस्याओं को दूर करने, महाविद्यालय में आवश्यक सुविधाओं की मांग उठाने और सांस्कृतिक-शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन वर्ष 1949 में हुआ था और तब से यह संगठन देशभर में छात्रों के अधिकारों, शिक्षा की गुणवत्ता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का कार्य करता आ रहा है। फागली संस्कृत महाविद्यालय में कार्यकारिणी का गठन इसी परंपरा का विस्तार है। नई कार्यकारिणी से उम्मीद जताई जा रही है कि यह छात्रों की समस्याओं के समाधान और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ-साथ राष्ट्रहित में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी।


