ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस तथा जिला रेड क्रॉस शाखा सोलन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय जयनगर में युवा रेड क्रॉस क्लब की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अंजना सूद ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत पौधारोपण से हुई। इस अवसर पर औषधीय पौधों जैसे पुदीना, तुलसी और एलोवेरा की रेड क्रॉस वाटिका बनाई गई, साथ ही आम, केला, अनार, पपीता जैसे फलदार व गुलाब, गुड़हल, गेंदा, लिली जैसे फूलदार पौधों का भी रोपण किया गया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों का नियमित रूप से संरक्षण करें।

राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी से लेखराज कौशिक (पैटर्न) और राज्य समन्वयक वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य और सेवा से जुड़ी जरूरी जानकारियां दीं। लेखराज कौशिक ने युवा रेड क्रॉस के इतिहास, उद्देश्य और वर्तमान गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उपमंडल अर्की में 30 यूनिट स्थापित की गई हैं। कार्यक्रम के पहले चरण में दो महाविद्यालयों और दो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार, आपदा के समय घायलों की सहायता, तथा स्वास्थ्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर में गृह रक्षक विभाग से चन्द्रशेखर (कंपनी कमांडर) और यशपाल (प्लाटून कमांडर) ने आपातकालीन बचाव विधियों पर जानकारी दी। फायर स्टेशन से कुलदीप कुमार (लीडिंग फायरमैन) ने अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग व अग्निकालीन सुरक्षा उपायों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।



