ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमंडल की सूरजपुर पंचायत के रछाकडा गांव में हो रहे रेत के अवैध खनन को लेकर विगत दिनों स्थानीय लोगों ने खनन विभाग को शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि रछाकडा में खनन से उनके घरों व स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों में बाबूराम,देवीचंद,खेमराज,जगमोहन,मनमोहन ठाकुर,खेमराज,रमेश कंवर व अजय सहित अन्य ने कहा कि करीब एक सप्ताह पूर्व भारी वर्षा के कारण नरेश कुमार द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे रेत खनन वाले स्थान पर भूस्खलन होने से साथ लगते करीब 5 घरों को नुकसान होने अंदेशा बना हुआ है। इसके अलावा साथ लगते गांव कोठी,चांगर व मंडोटी सहित अन्य गांव भी इससे प्रभावित हो रहे है। वहीं पेयजल के लिए बिछाई गई पाइपों को नुकसान हो रहा है। इसके अलावा लोगों ने कहा कि खनन करने को लेकर बनाए गए नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर खनन विभाग द्वारा अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। जहां जांच करने पर पाया गया खनन वाले स्थल पर काफी अनियमितताएं पाई गई। जिसकी रिपोर्ट खनन अधिकारी को सौंपी गई है।

बॉक्स….
उधर,खनन अधिकारी सोलन हरविन्दर सिंह का कहना है कि उन्हें रछाकडा में अवैध खनन करने बारे शिकायत मिली थी,जिसके आधार पर मौके पर निरीक्षण करने के बाद खनन संचालक पर 50 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया गया है । वहीं नए कार्य को लेकर सख्ती से मनाही की गई है।






