ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – नालागढ़ निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामकरण का लंबी बीमारी के बाद हाल ही में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में पुलिस विभाग ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से दिवंगत अधिकारी को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई।

पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, जिला सोलन के संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर ने इसे भावुक क्षण बताते हुए कहा कि विभाग द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को इस प्रकार का सम्मान देना न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि यह उस सेवा और समर्पण को भी मान्यता देता है जो उन्होंने वर्षों तक निभाई।

धनीराम तनवर ने कहा कि एसपी सोलन और एसपी बद्दी का यह संवेदनशील और सम्मानजनक रवैया पूरे पुलिस परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल दिवंगत अधिकारी के परिजनों को मानसिक संबल देती है, बल्कि यह विभागीय एकता और आत्मीयता का भी प्रतीक है।

उन्होंने रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामकरण को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे क्षण सभी पुलिसकर्मियों को यह विश्वास दिलाते हैं कि सेवा निवृत्ति के बाद भी विभाग उन्हें नहीं भूलता। यह भावना पूरे पेंशनर समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ती है और उनके योगदान को सच्चा सम्मान देती है।


