ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग संघर्ष मोर्चा अर्की की विशेष बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गंगा राम ने की।

इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त लेखाकार सी.डी. बंसल और प्रदेश संयुक्त संगठन सचिव ओम प्रकाश भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन से जुड़ी गतिविधियों, भावी योजनाओं और विस्तार से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सहमति बनी कि सभी वर्गों को एक साझा मंच पर लाकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। मोर्चा के माध्यम से उन कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो लंबे समय से लंबित हैं या जिनमें पात्र लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

संगठन की कार्यकारिणी के विस्तार पर भी चर्चा की गई, ताकि अधिक लोगों को मोर्चा से जोड़ा जा सके और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में पी.एन. बंसल (मुख्य समन्वयक, जिला सोलन), सीस राम (सचिव), कर्मचंद चंदेल, परसराम, राकेश चौहान, कमल कुमार, सुंदर दास कश्यप, राकेश, धनी राम, बदरी दास सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


