ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के कोटला गांव निवासी केसर सिंह इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

ऐसे में जिला मंडी की हैल्पिंग हैंड फैमली हिमाचल प्रदेश द्वारा मानवीय पहल करते हुए उन्हें 5100 रुपये की आर्थिक सहायता भेजी गई है। यह सहायता संस्था की सदस्य तृप्ता ठाकुर ने रिवालसर से गुग्गल पे के माध्यम से उपलब्ध करवाई।
संस्था के संचालक, बल्हड़ा युवा स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान और समस्त टीम ने मिलकर यह सहयोग प्रदान किया, जो समाज के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश है।
संस्था ने सभी संवेदनशील नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार इस अभियान में सहयोग करें, ताकि केसर सिंह को समय रहते समुचित उपचार मिल सके।





