ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय बंगोरा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विद्यालय परिसर में विभिन्न पौधे लगाए।

कार्यक्रम के दौरान आमला, बहेड़ा, बिल्वपत्र, जामुन सहित कई औषधीय और छायादार पौधों का रोपण किया गया। बच्चों ने पौधारोपण के साथ-साथ अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया और स्वच्छता का महत्व समझा।

इस अभियान में विद्यालय के अध्यापक गिरिजा, रेखा शर्मा, गगन चतुर्वेदी, ईश्वर ठाकुर, कमल कान्त शुक्ला एवं अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह प्रयास न सिर्फ प्रकृति से जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है, बल्कि बच्चों में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना भी विकसित करता है।




