ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: – उपमण्डल अर्की की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडी में स्वास्थ्य एवं जन कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा “एएएस” (AAS) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता डॉक्टर जैस्मीन कौर ने की।

स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में एसटीएस हेमंत गुप्ता, सुपरवाइजर मीना शर्मा, एफएचडब्ल्यू किरण गौतम, पम्मी, आशा कार्यकर्ता विमला और योगिता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

शिविर के दौरान स्थानीय लोगों की बीपी, शुगर और अन्य रोगों की जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही टीबी, जल जनित रोग, एनसीडी (गैर संचारी रोग) और अन्य स्वास्थ्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

स्थानीय जनता ने इस स्वास्थ्य शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभागीय प्रयासों की सराहना की। इस प्रकार का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक उपचार को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।




