ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- जिला सोलन पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला संघर्ष समिति की एक आपातकालीन वर्चुअल बैठक समिति अध्यक्ष केडी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के प्रमुख सलाहकार के रूप में शामिल केडी शर्मा ने स्पष्ट किया कि पेंशनर्स संघ द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने को लेकर अभी तक कोई सामूहिक निर्णय नहीं लिया गया है।

यह प्रतिक्रिया उस बयान के बाद सामने आई है, जिसमें 11 जुलाई 2025 को हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट के बाद प्रेस को दिए गए बयान में प्रदेश के सभी पेंशनर्स से अपील की थी कि वे भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा से निपटने हेतु एक दिन की पेंशन राहत कोष में दान करें।

केडी शर्मा ने बताया कि सोलन जिले के अधिकांश पेंशनर्स ने इस अपील पर आपत्ति जताई है और इसे व्यक्तिगत स्तर पर लिया गया निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि इस विषय में कोई भी सामूहिक कदम सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों से सलाह-मशविरा करने के बाद ही उठाया जाएगा।

संगठन ने राज्य में आई आपदा को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया है कि पेंशन योगदान जैसे विषयों पर निर्णय सामूहिक सहमति से ही लिए जाते हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष केडी शर्मा और महासचिव जगदीश पंवर ने एक संयुक्त बयान में यह भी बताया कि संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर 25 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन परिसर में प्रदर्शन करेगा और इसके उपरांत एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से सरकार को सौंपा जाएगा।

यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने प्रेस को दी।

