ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना अर्की की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक उदघोषित/भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उर्फ कमल गिरी (उम्र 26 वर्ष) को गुप्त सूचना के आधार पर शिमला जिला के ठियोग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गणेश उर्फ कमल गिरी के खिलाफ थाना अर्की में एफआईआर नंबर 47/2025 दिनांक 15-07-2025, धारा 209, 269 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पूर्व में एफआईआर नंबर 06/2021 दिनांक 25-01-2021, धारा 379, 411 भादंसं में चोरी के एक मामले में अदालत में बार-बार पेश न होने के कारण न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।

डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता से आखिरकार उसे ठियोग क्षेत्र से पकड़ लिया गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में एफआईआर संख्या 24/21 व 32/21 के तहत भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें वह पहले से ही भगोड़ा घोषित किया गया है। आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी को आज 16 जुलाई 2025 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

