ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़ – विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत 11 केवी एचटी फीडर भराड़ीघाट की मुरम्मत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की काट छांट करने का कार्य 6 जुलाई को किया जाएगा।

जिसके चलते विद्युत अनुभाग भराड़ीघाट के अंतर्गत आने वाले सभी गांव दसेरन वाला,छेता,भराड़ीघाट,हरड़ा,डिनण,थाच,कंदरायली,भुर्जणी,आल़ी,कालर जेरी डिनण मार्किट,कालर वाला,खरोन,कुंद,क्यारड़, नलाग,गतेड़,बैमू,दसेरनजेरी,मेहरन,चनारड़ी की विद्युत आपूर्ति 6 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक अवरूद्ध रहेगी।

सहायक अभियंता ई. विमल अत्री ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह कार्य पहले 30 जून को होना तय किया गया था लेकिन खराब मौसम के कारण उस दिन इस कार्य को नहीं किया जा सका था। उन्होंने फिर अपील की है कि खराब मौसम या अन्य किसी परिस्थिति के कारण तिथि और समय में फिर भी परिवर्तन किया जा सकता है।




