डिंपल शर्मा//धर्मपुर//दैनिक हिमाचल न्यूज़
जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के ब्रहमफाल्ड क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जीवन लाल (40 वर्ष), पुत्र सुरत राम, निवासी गांव कलोगा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवन लाल रेता-बजरी की सप्लाई लेकर क्षेत्र में गया हुआ था। लौटते समय जब वह गाड़ी को मोड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी टिप्पर अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया और गहरी खाई में जा गिरा। तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सहायता में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में स्थानीय लोगों के साथ सहयोग किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन का असंतुलन या ब्रेक फेल होना संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है।
इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। बताया जा रहा है कि मृतक जीवन लाल का एक लगभग छह माह का छोटा बच्चा भी है, जिसने अब अपने पिता को सदा के लिए खो दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


