ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- महिला पतंजलि योग समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा 6 जून से 8 जून 2025 तक तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन शिव मंदिर कुनिहार, जिला सोलन में किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यशाला के पहले दिन राज्य प्रभारी देवकी शर्मा ने योगिंग-जोगिंग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, मधुमेह और मोटापा कम करने के योगासन कराए। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मानसिक विकार भी दूर होते हैं। निरंतर योगाभ्यास करने से शरीर धीरे-धीरे रोगमुक्त होता है और व्यक्ति बलशाली तथा स्वस्थ बनता है।

जानकारी देते हुए जिला प्रभारी हेमलता शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय योग कार्यशाला में विभिन्न तहसीलों और जिलों से आई संगठन की सदस्य बहनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कार्यशाला में राज्य कार्यकारिणी सदस्य शांता आर्य, शोभा शर्मा, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी सरिता कुमारी, तहसील प्रभारी मीना ठाकुर, कविता ठाकुर, सरोज ठाकुर, मंजू वर्मा, बिमला देवी, रेखा ठाकुर, निर्मला देवी, कुसुम शर्मा, पुष्पा देवी, ममता देवी, शकुंतला देवी सहित अन्य बहनें उपस्थित रहीं।

कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को नियमित योग अभ्यास की प्रेरणा देना और समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाना है। आयोजन के आगामी दो दिनों में भी विविध योग क्रियाएं और स्वास्थ्य संबंधी सत्र आयोजित किए जाएंगे।







