ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- आज हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपमंडल क्षेत्र अर्की का पदभार ग्रहण करने पर उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर को शुभकामना संदेश देकर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर समिति की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल उनके कार्यालय पहुंचा और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

प्रतिनिधिमंडल में संस्था के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, सचिव प्रेमचंद धीमान, मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार, शाखा नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष बलिराम संख्यान, कानूनी सलाहकार हंसराज भाटिया सहित अन्य सदस्य एवं नारी शक्ति की प्रतिनिधि महिलाएं उपस्थित रहीं।

अध्यक्ष ने इस अवसर पर समिति द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा भविष्य में प्रस्तावित योजनाओं व मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने में प्रशासनिक सहयोग की मांग रखी, जिसे उपमंडल अधिकारी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।





