ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में सेवानिवृत पूर्व सैनिकों द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर सेना मेडल से सम्मानित एवं भारतीय सेवा से सेवानिवृत्त कैप्टन रमेश कुमार ठाकुर व सेवानिवृत्त कमांडो ललित गौतम द्वारा विद्यार्थियों को ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य,साहस और पराक्रम के बारे में बताया गया।

इससे पूर्व विद्यालय परिवार व विद्यार्थियों द्वारा बड़ी गर्म जोशी से सेवानिवृत्त कैप्टन रमेश ठाकुर व सेवानिवृत कमांडो ललित गौतम का बड़ी गर्म जोशी से स्वागत किया गया। रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे वीर सैनिक किस तरह से अत्यंत विषम परिस्थितियों में रहकर देश की सेवा करते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से ऑपरेशन सिंदूर में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह से प्रेरणा लेने के लिए कहा। उन्होंने विद्यार्थियों से भारतीय सेवा में शामिल होने का सपना देखने का भी आग्रह किया और साथ ही कहा कि विद्यार्थियों को इस सपने को पूरा करने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से सदैव दूर रहना चाहिए।

इस अवसर पर मंच का संचालन प्रवक्ता अंग्रेजी दीपक ठाकुर द्वारा किया गया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नीतिका ठाकुर द्वारा भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में ‘मेरे वतन के लोगों’ यह देशभक्ति का गीत भी प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य,सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा सेवानिवृत्त कैप्टन रमेश ठाकुर व सेवानिवृत कमांडो ललित गौतम व उनके साथियों द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया। प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने रमेश ठाकुर,ललित गौतम और उनके साथ आए मनोज गौतम,धर्मदेव ठाकुर और सुरेंद्र ठाकुर का विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह विद्यार्थियों के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को जानने का एक बहुत सुनहरा अवसर था। इससे पहले कंसवाला,नवगांव ओर सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सभी लोगों और विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा गुणगान किया। इस अवसर पर प्रेम केशव,कैप्टन नरेश,जगजीत बंटा, सूबेदार मेजर भाटिया,नायब सूबेदार नत्थू राम,कमांडो रोशन लाल ठाकुर,ललित गौतम,मनोज गौतम,राजेंद्र कंवर,बिट्टू ठाकुर,धर्मदेव,दीपक ठाकुर,लेख राम ठाकुर,मनोज मिश्रा,ईश्वर दत्त वर्मा,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,सीएचटी हुक्मी देई,जगदीश चंद,सुरेश कुमार,राज ठाकुर,जगदीश,नवीश कुमार,शिवानी पाठक,प्रेमी देवी,रोमिला देवी,बबीता ठाकुर भी उपस्थित रहे।




