
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में बेग फ्री डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने बताया कि इन गतिविधियों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इन गतिविधियों में प्रथम आएंगे,उन्हें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

विद्यालय में मनाए गए बेग फ्री डे के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया,जैसे कि खेलकूद,नृत्य,विज्ञान,गणित प्रदर्शनी और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने बताया कि बेग फ्री डे का उद्देश्य बच्चों को तनावमुक्त और आनंदमय वातावरण प्रदान करना है,जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और अपने कौशल को विकसित कर सकें।







