
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,नाबार्ड एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग द्वारा संचालित स्प्रिंग शेड परियोजना के अंतर्गत गांव बाज़न में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंबुजा फाऊंडेशन के परियोजना समन्वयक हरि कृष्ण शर्मा ने उपस्थित लोगों को भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने की तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की हमारा भूमिगत जल स्तर दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है। यदि समय पर इसका उचित रखरखाव नहीं किया गया तो यह एक दिन समाप्त हो जाएगा।

शर्मा ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से लोगों को वर्षा जल को संग्रहण करने की विभिन्न तकनीकों जैसे ट्रेचिंग,मेडबंदी,पौधारोपण,खाल आदि बनाने के बारे में लोगो को बताया। जल शक्ति विभाग से विशेष रूप से उपस्थित बीआरसी जयदेव ने जल से स्वच्छता के बारे में लोगो को जागरूक किया और मौके पर ही विभिन्न गांव से लाए हुए पानी के 10 नमूनों की जांच की। अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत 5 गांव के लोग लाभान्वित हो रहे है जिनमें जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों को किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के प्रधान बाबू राम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि हमें अपने पानी के स्त्रोतों को बचाने की लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उनके अलावा आसपास के 5 गांव के लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।









