
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन की छात्रा स्नेहा ने राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। स्नेहा ने जिला सोलन में तीसरा स्थान हासिल करके अपना,अपने स्कूल और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्नेहा और उसके माता-पिता और सभी शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य ने कहा कि यह सफलता इसकी मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का ही परिणाम है। स्नेहा की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है और इससे दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है।









