ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : – आज पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है, हर ओर खुशियों और उल्लास का माहौल है। वहीं, उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत बसंतपुर के कहडोग गांव में साहिबा युवक मंडल ने होली के अवसर पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। युवक मंडल के प्रधान दिनेश ठाकुर और उनकी कार्यकारिणी के नेतृत्व में गांव के रास्तों व स्थानीय जल स्रोतों की सफाई की गई तथा टैंकों में चूना किया गया।

इस अभियान में ग्रामीण विकास समिति और वन दुर्गा महिला मंडल के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उप प्रधान अमन ठाकुर, खुशहाल ठाकुर, दीपेश ठाकुर, दीक्षित ठाकुर, राजीव ठाकुर, नमन ठाकुर, मनीष ठाकुर, हेमराज ठाकुर, विनोद ठाकुर, करण ठाकुर सहित महिला मंडल की प्रधान विमला देवी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

युवाओं ने कहा कि त्योहार सिर्फ आनंद और उल्लास का ही नहीं, बल्कि समाज सेवा का भी अवसर होते हैं। जिस तरह हम अपने घरों की सफाई करते हैं, वैसे ही अपने गांव, शहर और जल स्रोतों की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस पहल में योगदान देने की अपील की।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वच्छता को प्राथमिकता देने और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।





