ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूमती के डाडल में शहीद लायक राम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाजसेवी राकेश वर्मा ने शिरकत की, जबकि ग्राम पंचायत भूमती के उपप्रधान गोपाल लाल और व्यापार मंडल भूमती के प्रधान ललित सेन भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि राकेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों को अपनी ओर से ₹21,000 की सहयोग राशि प्रदान की।
आयोजक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबला रिद्धावण इलेवन और आर्यन इलेवन अर्की के बीच खेला गया, जिसमें रिद्धावण इलेवन ने खिताब जीता। आर्यन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 118 रन बनाए, जिसके जवाब में रिद्धावण इलेवन ने 10.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।



मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ रवि रहे, जिन्होंने 35 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी झटके। विजेता टीम को ₹51,000 और उपविजेता टीम को ₹31,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर पंकज, रविकांत, प्रेमलाल, लक्ष्मीकांत, कांशीराम, मानसिंह, सोमनाथ, किरण, बंटी, चेतन, यशु, गौरव सहित महिला मंडल प्रधान प्रौमिला भी उपस्थित रहीं।






