ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिले के सुन्नी में आयोजित पार्वती कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबला सोलन जिले के अर्की उपमंडल की सौरभ इलेवन घनागुघाट और शिमला जिले के रियोग की टीम के बीच खेला गया।

सौरभ इलेवन घनागुघाट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। जवाब में रियोग की टीम 46 रन पर सिमट गई, जिससे सौरभ इलेवन ने 38 रनों से जीत दर्ज की। प्रवीण ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया; उन्होंने 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

वहीं, सौरभ इलेवन के पवन ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब मिला।
समापन समारोह में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी रत्न कंवर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी और विजेता टीम को 2 लाख रुपये तथा उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की।
इस प्रतियोगिता की विशेषता यह थी कि इसमें हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले की टीम भाग ले सकती थी, बशर्ते सभी खिलाड़ी एक ही पंचायत से संबंधित हों।




