ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के तीनों मंडलों—अर्की, दाड़ला और जयनगर की परिचय बैठक 13 मार्च 2025 को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की में आयोजित की जाएगी। भाजपा अर्की मंडल के महामंत्री यशपाल कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रदेश भाजपा सचिव मनीष चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल और पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में तीनों मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य, पंचायतों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।




