ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़(दाड़लाघाट ):- ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की बैठक सीवरेज सिस्टम व्यवस्था बनाने हेतु पंचायत समिति कुनिहार के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान में सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधायक संजय अवस्थी से आग्रह किया जाए कि दाड़लाघाट में अंबुजा कारखाने की वजह से बाहरी पंचायतों के लोगों व स्थानीय ग्रामीणों के रिहायशी मकानों के निर्माण से निरंतर बढ़ती आबादी को मध्यनजर रखते हुए,स्थानीय गांव दाड़लाघाट,स्यार,कोटला पुजारिया,कोटला नुम्हाला, देवठी,काटली,बटेड,बागा,खाता,गवाह,मझेड,नौणी,गवाऊन,शमेली, डवारु,सुल्ली,डोहरी व तीनों पंचायतों के गांव की पुरानी मांग को देखते हुए दाड़लाघाट में सीवरेज व्यवस्था का होना बहुत ही जरूरी है।
यह मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। कई बार इसका सर्वे विभाग द्वारा भी किया जा चुका है,मगर इस स्कीम को स्थापित करने हेतु कई बार आश्वासन तो मिले पर करोड़ों रुपए का खर्च होने की वजह से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है,इसकी सुविधा से करीब 15000 की आबादी की जनता को लाभ मिलेगा व दाड़लाघाट व आसपास के गांव में फैले प्रदूषण से भी लोगों को निजात मिलेगी।
वहीं पीने की बावड़ियों व जल स्त्रोतों को भी प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।साथ ही इलाके में बढ़ रही बीमारियों से भी लोगों को राहत मिलेगी।इस मांग के सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत दाड़लाघाट,रौड़ी,बरायली के लोगों ने सर्वसमति से अपना समर्थन किया।इस अवसर पर महासचिव प्रेम केशव,हेतराम,बाबूराम,प्यारेलाल,खजाना राम,पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता,पंचायत सदस्य ललित,रमेश,मुकेश,चंचला देवी,कृष्णा देवी,खेमचंद,अमरचंद,रामलाल,सुंदर,ओमप्रकाश,वीणा देवी,सुरेंद्र कुमार,मनोज गौतम,अमरचंद गजपति,नीम चंद,सोहनलाल,कमलेश शर्मा,रमेश चंद मौजूद रहे।