भारतीय राज्य पैंसनर्ज महासंघ ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के कर्मचारियों एवम पेंशनरों को पंजाब के आधार पर नये वेतनमान के निर्धारण के लिए 2,25 व2,59के साथ 15%का विकल्प भी दिए जाने की मांग की है। जारी बयान में महा संघ के प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल् शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों व पैशनरो को पंजाब के आधार पर वेतनमान देने को बाध्य है।
इसके लिए वर्ष 1970 में कर्मचारियों ने संघर्स करके सरकार से कर्मचारियों के लिए पंजाब पैटर्न के लिए मुख सचिव से अग्रीमेंट किया था। इन्दर पाल शर्मा ने सरकार से पैशनरो के लिए भी शीग्रह अधिसूचना जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गत 7 जनवरी को संघ की मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में मुख्य सचिव ने संघ को जल्दी ही खुशखबरी दीये जाने की बात कही थी। संघ द्वारा दिये गए मांग पर सरकार समय रहते कार्यवाही करे।