ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भारतीय दूरसंचार मंच हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश प्रभारी गोपाल चंदेल की अध्यक्षता में सांसद सुरेश कश्यप से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें बीएसएनएल के 4जी और 5जी नेटवर्क के विस्तार, विभागीय गतिविधियों और कर्मचारियों के तीसरे वेतनमान एवं पेंशन पुनरीक्षण की मांगें प्रमुख रहीं।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से दूरसंचार कर्मियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया। बैठक में बीएसएनएल कर्मियों की लंबे समय से लंबित वेतन पुनरीक्षण और पेंशन सुधार की मांगों को जोर-शोर से उठाया गया। इस पर सांसद सुरेश कश्यप ने भरोसा दिलाया कि वे इन मुद्दों को लोकसभा में पूरी मजबूती से उठाएंगे और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

बैठक में दूरसंचार मंच से जुड़े तीनों संघों के परिमंडल सचिव और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें बी.एस. ठाकुर, विकास कुमार, नरेश कुमार, कामेश्वर शर्मा, अश्वनी कुमार, अजय दुल्टा, गोपाल चंद, रमेश कुमार और सुरेश कुमार गर्ग सहित कई अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। सभी ने एक स्वर में बीएसएनएल के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की जरूरत पर जोर दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को अवगत कराया कि दूरसंचार सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए बीएसएनएल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जरूरी है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द 4जी और 5जी नेटवर्क को सुदृढ़ करने और लंबित वेतन पुनरीक्षण एवं पेंशन सुधार लागू करने की मांग की।



