दाड़लाघाट में चालकों के लिए संघ की पहली शाखा का गठन, सुरेंद्र ठाकुर ने किया संबोधित

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में हिमाचल मोटर चालक संघ का साधारण अधिवेशन आयोजित किया गया,जिसमें चालक यूनियन की पहली शाखा का गठन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मजदूर नेता सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और हिमाचल प्रदेश के निजी क्षेत्र में कार्यरत चालकों के लिए तैयार किए गए मांगपत्र पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा चालकों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके हितों की सुरक्षा करना संघ का मुख्य उद्देश्य है। हमें चालकों के लिए बेहतर काम करने का प्रयास करना चाहिए और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए हमें एकजुट रहना चाहिए।

सुरेंद्र ठाकुर ने आगे कहा हमें चालकों के लिए सही वेतन,समय पर वेतन,इएसआई,ईपीएफ,चालक कल्याण बोर्ड व अन्य मांगों को सरकार के समक्ष उठाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर संघ की पहली शाखा के पदाधिकारियों का चयन किया गया,जिनमें प्रधान सुरेश कुमार,उप्रधान तीर्थ राम,राकेश कुमार,रिशु ठाकुर,सचिव मदन कुमार शर्मा,कोषाध्यक्ष देशराज ठाकुर,सह-कोषाध्यक्ष राकेश,संयुक्त सचिव जसपाल शर्मा,राजेश कुमार,काकू चंदेल,राजेंद्र कुमार,क्षेत्रीय-सचिव मदन लाल भाटिया,कैलाश गुप्ता,अजय कुमार,धर्मेंद्र ठाकुर,दलीप सिंह,राहुल गतरी,राजू चौहान,मुकेश कुमार,तिलक राम शामिल हैं।

इस दौरान चालक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे चालकों के अधिकारों की रक्षा करने और उनके हितों की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर प्रधान अमरजीत शर्मा,कार्यकारी प्रधान कुलवन्त सिंह ठाकुर,उप्रधान राकेश कुमार,उप्रधान सुरेश कुमार,सलाहकार श्यामलाल संधू,सलाहकार जगत राम ठाकुर,प्रचार सचिव श्याम लाल सँख्यान,कोषाध्यक्ष अजय शर्मा,सह-कोषाध्यक्ष बृज लाल,प्रचार-सचिव सन्नी ठाकुर और महामंत्री सत्यम शर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों से दाड़लाघाट सीमेंट कारखाने में गाड़ियां चला रहे चालकों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page