ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के नेर गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में विधि-विधान से शिवलिंग और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना की। इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भक्ति भाव से शिव आराधना की।

पूजा के उपरांत भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।स्थानीय निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि
ग्रामीणों ने इस मंदिर के निर्माण के लिए विशेष श्रद्धा और समर्पण दिखाते हुए मात्र 15 दिनों में इसे तैयार कर लिया। उन्होंने इस मंदिर को गांव के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र बताते हुए भविष्य में और भी धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।
उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नर्मदा तट से लाया गया, जिसे गांव के कुलदेवी मंदिर के साथ नए शिव मंदिर में श्रद्धा भाव से स्थापित किया गया । इस पावन आयोजन में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर ओम प्रकाश, हेमचंद, चेतराम, ललित, कार्तिक, प्रकाश, मदन, नंदलाल, मनोज, उमाशंकर, प्रवीण, पुनीत, मुकेश, ईशु सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।






