
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,संत निरंकारी मिशन की ओर से प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम के तहत सद्गुरु बाबा हरदेव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बागा (मांगल) में सफाई अभियान चलाया।कार्यक्रम के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत संत निरंकारी मंडल की ब्रांच बरमाना के सेवादारों ने बागा में दो बावड़ियों की सफाई की और एक जागरूक रैली निकाली।

निरंकारी मिशन ब्रांच बरमाना के मुखी बलवीर सिंह और सेवादल इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि यह सफाई अभियान पूरे भारत में मिशन की सभी इकाइयों द्वारा चलाया गया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है,अर्थात जल साफ रहेगा तो मनुष्य का मन भी शुद्ध रहेगा। इस मौके पर संत निरंकारी मिशन के ब्रांच बरमाना के मुखी बलवीर सिंह,सेवादल इंचार्ज पवन कुमार,धर्मपाल,जसवंत, प्रीतपाल,हरिदास,लायक राम और स्थानीय महात्माओं के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।








