ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जमा दो कक्षा के छात्रों हेतु आयोजित इस विदाई कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर पी एल गुप्ता समारोह के मुख्यतिथि रहे । उन्होंने विदा होने वाले छात्रों को शुभकामनाये देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने आशा जताई कि ये छात्र भविष्य में अपने विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे ।

उन्होंने छात्रों से कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है । डॉक्टर गुप्ता ने आशा जताई कि वे अपने गुरुजनों के बताये हुए मार्ग पर चल कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ा परिश्रम करेंगे । यह समारोह विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ । इस विदाई समारोह का मुख्य आकर्षण टाइटल सेरेमनी रही जिसमें मिस्टर फेयरवेल नैतन्य शर्मा और मिस फेयरवेल दामिनी गुप्ता को चुना गया । फर्स्ट रनर्स आप नित्यम और नेहा को चुना गया । समारोह के समापन में केक कटिंग और स्मृति चिन्ह का वितरण भी हुआ । खास मौके पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर यादगार पल साझा किया और एक भावनात्मक विदाई दी । इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।






