ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिला के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणाहट्टी में समग्र शिक्षा द्वारा प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा तथा “पहली शिक्षक माँ” कार्यक्रम के अन्तर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा खंड कसुम्पटी की विभिन्न पाठशालाओं से लगभग 50 माताओं ने भाग लिया।

कार्यशाला में हरीश, बॉबी, रंजना, मनु शर्मा और रमेश शर्मा ने बतौर रिसोर्स पर्सन माताओं को बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, भाषा, सामाजिक, भावनात्मक, नैतिक एवं रचनात्मक विकास के बारे में जानकारी दी। साथ ही, “पहली शिक्षक माँ” कार्यक्रम के तहत भेजे जाने वाले संदेशों और मासिक बैठकों की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।

इस अवसर पर बीआरसीसी कार्यालय से संतोष भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को बच्चों के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।






