
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपनिदेशक शिक्षा उच्च सोलन गोपाल सिंह चौहान ने प्रातःकालीन सभा में विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और प्रार्थना सभा में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उनके साथ नोडल अधिकारी प्रवक्ता आईटी नीरज कंवर और जीजेओए सोलन अमित शर्मा भी उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने उपनिदेशक शिक्षा उच्च सोलन गोपाल सिंह चौहान व साथ आए अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया। उपनिदेशक ने प्रार्थना सभा की सराहना की और प्रार्थना सभा में बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष में धुंदन ब्लॉक के सभी उच्च स्कूल तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के सभी प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापक के साथ एक बैठक की और अपने दिशा निर्देश में उन्हें विद्यालय स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान करने के तरीके बताए। उन्होंने विद्यालय में रिकॉर्ड मेंटेन करने के तरीके भी बताए और विभिन्न गतिविधियों के उपलक्ष्य में उन्होंने विद्यालय में चल रही गतिविधियों में रजिस्टर को मेंटेन करने के तरीके बताए। उन्होंने बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा में सुधार करने के तरीके भी बताए और स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने के तरीके भी बताए।

इसके साथ-साथ उपनिदेशक ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में कार्यालय का रिकॉर्ड जैसे कैरियर काउंसलिंग,एसएमसी का रजिस्टर,आरएमएसए की कैश बुक रजिस्टर और सेक्सुअल हैरेसमेंट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने एमडीएम का निरीक्षण किया और वोकेशनल एजुकेशन में चल रहे पाठ्यक्रम के बारे में भी चर्चा की और निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी का धन्यवाद करते हुए अपने आप को सौभाग्य माना कि हमारे विद्यालय में ऐसे उच्च अधिकारी आए हैं और उनका सहयोग हमें मिलता रहे। नोडल अधिकारी आईटी नीरज कंवर ने आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासेस में लगी स्क्रीन्स का निरीक्षण किया।








