ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल की ग्राम पंचायत भूमती में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय समाजसेवी मस्तराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्वास्थ्य केंद्र पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था और तत्कालीन विधायक स्वर्गीय ठाकुर धर्मपाल द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। भूमती कई पंचायतों का केंद्र स्थल है, जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत आवश्यकता है। बावजूद इसके, यहां न तो स्थायी डॉक्टर है और न ही पूरा स्टाफ, जिससे मरीजों को इलाज के लिए अर्की या अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय बल्कि आर्थिक रूप से भी ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच भी इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं का न होना गंभीर चिंता का विषय है। सरकार ने अस्पताल के लिए दुमंजिला भवन तो तैयार कर दिया है, लेकिन आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति न होने के कारण यह मात्र एक दिखावटी ढांचा बनकर रह गया है।

स्थानीय जनता ने सरकार से मांग की है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में एक स्थायी डॉक्टर और पूरा स्टाफ तैनात किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। बार-बार डेपुटेशन पर भेजे गए डॉक्टरों से समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाता, जिससे लोग निरंतर असमंजस और असुविधा में रहते हैं।

मस्तराम शर्मा ने विधायक संजय अवस्थी से आग्रह किया है कि वे सरकार से बातचीत कर भूमती स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके और उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े।

