ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को बस सुविधा न देने को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश के अन्य राज्यों ने महाकुंभ के लिए विशेष बसें चलाई हैं, तो हिमाचल सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया?

जयराम ठाकुर ने शिमला में जारी बयान में कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। हिमाचल से भी हर दिन हजारों लोग संगम स्नान के लिए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने उनके लिए कोई विशेष परिवहन सुविधा नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे श्रद्धालुओं को निजी बसों और टैक्सियों पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है।

एचआरटीसी को हो सकता था करोड़ों का लाभ
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पास पर्याप्त बसें हैं, जिन्हें प्रयागराज भेजा जा सकता था। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलती, बल्कि एचआरटीसी को भी आर्थिक लाभ होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 97% हिंदू आबादी वाले इस प्रदेश में हिंदू विरोधी रवैया अपना रही है और आलाकमान को खुश करने के लिए श्रद्धालुओं की उपेक्षा कर रही है।

श्रद्धालुओं से मिली शिकायतें
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेशभर से उन्हें सैकड़ों संदेश मिले, जिनमें लोगों ने सरकार की उपेक्षा पर नाराजगी जताई। श्रद्धालुओं ने कहा कि वे मजबूरी में दूसरे राज्यों की बसों और निजी वाहनों से महंगे किराए पर यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पवित्र अवसर पर हजारों लोग महाकुंभ स्नान के पुण्य से वंचित रह गए।

सरकार की अनदेखी से हादसे और मनमाने किराए का शिकार हुए लोग
जयराम ठाकुर ने कहा कि कई श्रद्धालु निजी बसों और टैक्सियों से महाकुंभ गए, लेकिन सरकार ने उनके लिए कोई प्रबंध नहीं किया। कई बसें हादसों का शिकार हुईं और लोगों को मनमाना किराया चुकाना पड़ा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी न केवल सुरक्षित और किफायती यात्रा प्रदान करती है, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए एक भरोसेमंद परिवहन सेवा है। ऐसे में सरकार को विशेष बसें चलाकर श्रद्धालुओं को सुविधा देनी चाहिए थी।

नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एचआरटीसी की विशेष बसें उपलब्ध कराए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य अवसर का लाभ उठा सकें।

