ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : हिमाचल प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में नवाचार व प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र (एचपीसीईडी), उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विश्व बैंक और भारत सरकार के सहयोग से “एमएसएमई प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना” (आरएएमपी) योजना के तहत जिला सोलन के आईटीआई अर्की में जिले का पहला ‘ग्रामीण प्री-इंक्यूबेशन केंद्र’ स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर 10 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अर्की के सेमिनार हॉल में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img202412141459525703151580868577337-1024x578.jpg)
संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में एसडीएम अर्की यादविंद्र पाल मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा, डॉ. हिमेश शर्मा, निदेशक स्किललैब्स रिसोर्स सर्विसेज, विनोद पंवर, आईएमसी (औद्योगिक प्रबंधन समिति) के अध्यक्ष और आईटीआई अर्की के प्रधानाचार्य अजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20240423-wa00257200428555914053701-1024x682.jpg)
कार्यशाला में 200 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें शिक्षक, छात्र और स्थानीय उद्यमी शामिल होंगे, स्वरोजगार और उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। डॉ. हिमेश शर्मा, जिन्हें इस परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है, योजना और उसके क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी देंगे।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/dainikhimachalnews-35986911650068083692.jpg)
संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय ठाकुर ने बताया कि यह केंद्र जिले के नवोद्यमियों को सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इस पहल के तहत आने वाले महीनों में राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने अर्की क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं और उद्यमियों से इस कार्यशाला में भाग लेने की अपील की, ताकि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने व्यावसायिक कौशल को और अधिक विकसित कर सकें।
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/dhncoverpager15758953612213018965-1024x450.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20240712-wa00607761834878713256617.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20241209-wa00637703146820724689202.jpg)
![](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20240712-wa00573888128281744453430.jpg)
![LIC](https://dainikhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20220127_210155-2.jpg)