ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राहू गांव में पहाड़ी पर चल रहे खनन कार्यों से ध्वनि और वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर गांववासियों ने उपआयुक्त सोलन को शिकायत पत्र भेजकर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर की पहाड़ी पर एक निजी ठेकेदार द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है, जिसमें बड़ी एलएनटी मशीनों का इस्तेमाल कर पत्थर निकाले जा रहे हैं। इसके बाद पत्थरों को 5-6 बड़े टिप्परों के जरिए खनलग स्थित क्रशर तक पहुंचाया जाता है। इन टिप्परों की लगातार आवाजाही से गांव में धूल और ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांववालों ने खुद के खर्चे पर बिना सरकारी सहायता के राहू से पलोग गांव तक सड़क का निर्माण करवाया था, ताकि क्षेत्र के लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने में सुविधा हो। हालांकि, पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सड़क पर कुछ मरम्मत कार्य किए हैं, लेकिन अभी तक इसे विभाग के अधीन नहीं लिया गया है। इसके बावजूद, खनन कंपनी द्वारा इस सड़क का भारी वाहनों के लिए उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क को भी नुकसान हो रहा है।
इसके अलावा, ग्रामीणों को चिंता है कि खनन स्थल के पास स्थित सरकारी हैंडपंप भी प्रभावित हो सकता है, जिससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
ग्रामीणों ने उपआयुक्त सोलन के साथ-साथ खनन अधिकारी, एसडीएम अर्की और पीडब्ल्यूडी विभाग से इस मामले में हस्तक्षेप कर खनन कार्य को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।