ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल की अध्यक्षता में छठी से आठवीं और नवीं तथा दसवीं कक्षा के बच्चों को वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी व कैरियर गाइडेंस देने के लिए सायंकालीन सत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय यूको बैंक धुंदन के प्रबंधक संदीप कुमार और खजांची नवीन शर्मा ने शिरकत की और वित्तीय साक्षरता के बारे में बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि कैसे वे अपने पैसे का सही ढंग से उपयोग कर सकते हैं और मुश्किल वक्त में व आने वाले भविष्य में अपनी वित्तीय जरूरतों व लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।