
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रवक्ता राजनीति शास्त्र सुरेंद्र कुमार ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम थीम के तहत पंद्रहवां मतदाता दिवस मना रहा है।

कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सभी विद्यार्थियों,प्रधानाचार्य और स्टाफ सहित मतदान की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों से मतदान के बारे में जागरूक करने की अपील की।







