ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यून :- उपमण्डल अर्की के भूमती पंचायत के डाडल गांव में सुभाष युवक मंडल डाडल की ओर से शहीद लायक राम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इसके शुभारंभ अवसर पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन मनोहर लाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं उनके साथ भारतीय सेना में पूर्व हवलदार विजय कुमार व भारतीय जीवन बीमा निगम चेयरमैन क्लब मेम्बर हरीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यतिथि कैप्टन मनोहर लाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। खेलों में भाग लेने से जहाँ शरीर तंदरुस्त रहता है,वहीं हमारे अंदर अनुशासन पनपता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आग्रह किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से आयोजकों को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हज़ार रुपये की धनराशि भेंट की। सुभाष युवक मंडल के प्रधान हितेंद्र वर्मा ने मुख्यतिथि का आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 64 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के फाइनल की विजेता टीम को 51 हज़ार रुपये व उप विजेता टीम को 31 हज़ार रुपये की राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सोयली इलेवन व डाडल इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें डाडल इलेवन की टीम विजेता रही।इस मौके पर पंकज कुमार,हरिराम,कांशीराम,प्रेमलाल,रवि व लक्ष्मीकांत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







