ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना दाड़लाघाट में मारपीट को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय जयचंद शर्मा पुत्र स्वर्गीय धनीराम शर्मा गांव गजरेडी डाकघर नवगांव ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह दाड़लामोड में ढाबे के बाहर बैठकर आग सेंक रहा था तो दाड़लाघाट की ओर से तीन-चार लड़के जो पैदल आ रहे थे वह इसके पास आए और उससे सिगरेट की डिब्बी मांगने लगे।जब उसने कहा कि वह अंदर दुकान में बैठे उसके भाई से मांग ले तो इसी बात को लेकर वह लड़के उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करने लग पड़े।पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।मामले की पुष्टि डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।