ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,विद्युत अनुभाग कंधर के अंतर्गत गांव बागा,कंधर,बैरल,स्कोर,टोरटी,हवानी कोल और इसके आसपास के क्षेत्रों 22 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि 11 केवी एचटी लाइन के आवश्यक रख-रखाव कार्य के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।