ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की में 100 दिन टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत सिविल अस्पताल से की गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप और नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने जागरूकता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ताराचंद नेगी ने बताया कि यह गाड़ी प्रत्येक पंचायत में जाकर टीबी के प्रति जागरूकता फैलाएगी और वहीं पर जांच की जाएगी।
अभियान के दौरान डॉक्टर प्रदीप, डॉक्टर पृथ्वी नेगी, सुपरवाइजर भूषण वर्मा, एसटीएस हेमंत गुप्ता और आशा वर्कर्स की विशेष उपस्थिति रही। अभियान के तहत कमजोर आबादी, जिनमें गरीब, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं, को विशेष रूप से कवर किया जाएगा। पंचायत स्तर पर टीबी के लक्षणों वाले लोगों की जांच होगी और संदिग्ध मरीजों को एक्स-रे और सीबी-नेट टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बीएमओ डॉक्टर तारा चंद नेगी ने बताया कि टीबी का समय पर इलाज संभव है और सही उपचार से यह पूरी तरह ठीक हो सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच कराएं। यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा, जिसमें पंचायत स्तर पर जांच और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, टीबी रोगियों को मुफ्त इलाज और संपूर्ण सहायता प्रदान की जाएगी।