ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-कुनिहार छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें एनएसएस स्वयंसेवको ने विद्यालय परिसर के आसपास व मैदान की साफ सफाई कर इधर उधर भिखरा कूड़ा करकट इक्कठा कर उसे जलाया गया।इन स्वयं सेवकों को जल पान का भी आयोजन किया गया।एनएसएस प्रभारी अध्यापिका बीना पंवर व अध्यापक लीला शंकर ने बताया कि समय समय पर एनएसएस शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमे स्वयं सेवक विद्यालय परिसर में साफ सफाई,क्यारियां बनाकर फूल,पौधे लगाने सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहते हैं।स्वयंसेवको द्वारा गोद लिए गांव पुलहाड़ा में जाकर वँहा साफ सफाई व जागरूकता का सन्देश स्वयंसेवको द्वारा समय समय पर दिया जाता है। इस शिविर में नितिन,अभिषेक,आरती,गिरीश,मन्नत,अमन,पलक,आरुषि,लतिका,कृतिका,कोमल,विश्वजीत,अभय,सुर्यान्श, विशाल,हर्षिता, सुहानी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।