ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट विकास खंड कुनिहार के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 23 दिसंबर वीरवार को सब तहसील कार्यालय दाड़लाघाट में आयोजित किया जाएगा,जिसमें ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार दाड़लाघाट इंदर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में ग्राम पंचायत
दाड़लाघाट,रौडी,बरायली,धुन्दन,सन्याडी मोड़,दसेरन,क्यारड,नवगांव,सरयांज,हनुमान बड़ोग के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के माध्यम से उनका मौका पर हल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 23 दिसंबर 2021 को साय: 3 बजे शुरू होगा।